Sunday, August 27, 2017

Kanwal Speaks - August 27, 2017 at 07:01PM

भारतीय लोकतंत्र बनाम भीड़ का अराजकतावाद देखने के बाद सबसे पहला सवाल यह उभर कर आता है कि क्या ऐसी भीड़ में शामिल सब जनों को वोट का अधिकार होना भी चाहिए या नहीं ? क्यों न ऐसी व्यवस्था की जाए के साधारण आईक्यू टेस्ट में एक कटऑफ़ नंबर लाने वालों को ही वोट का अधिकार मिले ताकि वह ही जन नुमाइंदा चुनें जो सोचने व समझने का सामर्थ रखते हो ?
by अहं सत्य

Join at
Facebook

No comments:

Post a Comment