Friday, September 18, 2015

Kanwal Speaks - September 19, 2015 at 08:42AM

मैँ उस आरक्षण का घोर समर्थक हूँ जिससे किसी गरीब दलित बस्ती के टूटे और बस कहने लायक घर मेँ रहने वाला बच्चा भी आई.आई.टी. मेँ एडमिशन लेकर बेहतरीन दर्जे का इंजीनियर बन कर किसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी मेँ उच्च पद पर काम करने का सपना देख सके; पर मैँ हर उस आरक्षण का विरोधी हूँ जिसमे सरकार द्वारा बाँटी जाने वाली सारी मलाई को सिर्फ और सिर्फ मायावती, रामविलास पासवान और जितेंद्र माझी जैसे लोगोँ के भाई-भतीजे ही चट कर जाते हैँ । #कंवल
by अहं सत्य

Join at
Facebook

No comments:

Post a Comment