Monday, July 25, 2016

Kanwal Speaks - July 25, 2016 at 01:11PM

हिंदुस्तान की न्याय व्यवस्था इतनी महान है कि उस ने साबित कर दिया कि मनुष्य तो मनुष्य यहाँ तो काले हिरण भी बस अपने आप ही आत्महत्या कर लेते हैं ! जिन न्यायालयों और न्यायाधिकारियों से किसी जानवर को भी इंसाफ नहीं मिल सकता उन से मनुष्यों को इंसाफ दे पाने की उम्मीद रखना भी महा-जड़ता और मंद-बुद्धि होगी । निजी तौर पर तो मैं पहले ही कह चुका हूँ कि मैं इन दंभी हिन्दुस्तानी न्यायालयों के सीधे मूँह ऊपर थूँकता हूँ, इनके किसी भी आदेश को मानने से इनकार करता हूँ, और इसके साथ ही इनकी हस्ती की पूर्ण अवहेलना करके इन से विद्रोह करता हूँ; बाकी हिंदुस्तानी अपनी आप जाने ... #कंवल
by अहं सत्य

Join at
Facebook

No comments:

Post a Comment