दिल्ली के (भूतपूर्व) मंत्री के सेक्स सीडी प्रकरण पर और कोई बोले तो बोले पर पंजाब के बादल दलिए तो कुछ भी बोलने का नैतिक अधिकार बिल्कुल ही नहीं रखते हैं; क्योंकि ऐसे प्रकरण तो बादल दल द्वारा कब्जे में की गई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चल रही दरबार साहिब अमृतसर की सरायों के कमरों में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सैक्ट्रियों, धर्म प्रचारकों, रागियों, ग्रंथियों और अन्य कर्मचारियों इत्यादि द्वारा ठीक धर्म की नाक के नीचे प्रतिदिन किए जाते हैं और खुलेआम किए जाते हैं; और सब को सब कुछ पता होने के बाद भी धर्म की ओढ़नी में वेश्यावृत्ति का धंधा वहां बड़ी बेशर्मी से खुलेआम चलता है ! #कंवल
by अहं सत्य
Join at
Facebook
No comments:
Post a Comment