Tuesday, November 1, 2016

Kanwal Speaks - November 01, 2016 at 11:24PM

नीचता, घिनौनापन, कमीनगी, बर्ब़रता, वहशियत असल में हिन्दुस्तानी मानसिकता की रग-रग में है, जहाँ एक ओर सिख्खों के दरिंदा कातिल़ राजीव गाँधी आम हिंदुस्तानियों से अभूतपूर्व बहुमत लेकर सरकार बनाता है वहीं दूसरी तरफ़ गुजरात के मुस्लमानों का फ़सिस्ट हत्यारा नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत से चुन कर आता है; ऐसे गिरे आदर्शों वाले किसी भी समाज को साँझे तौर पर किसी सम्मान का पात्र नहीं बल्कि मूँह पर थूँकने के लायक ही समझा जा है केवल !! #कंवल
by अहं सत्य

Join at
Facebook

No comments:

Post a Comment