हिंदुस्तान का जीएसटी कानून संविधान की गणतंत्र की धारणा के विपरीत है और राज्यों के कर लगाने के अधिकारों और स्वतंत्रता को पूरी तरह से खत्म करके केंद्र के अधीन बना देता है । कैनेडा में भी जीएसटी लागू है । यहाँ पर केंद्र सरकार मात्र 5% टैक्स लगा सकती है और जीएसटी में बाकी राज्य अपना टैक्स लगाने को स्वतंत्र है । प्रतिस्पर्धा और कई अन्य कारणों को ध्यान में रखते हुए कुछ राज्यों ने तो शून्य प्रतिशत जीएसटी रखा है । और जितना टैक्स राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है वह सीधे उनके पास ही जाता है । इसी के साथ राज्य अपना आयकर लगाने को भी स्वतंत्र है । जीएसटी और आयकर में में से राज्य और केंद्र सरकारें अलग-अलग तरीके से उपभोक्ताओं और करदाताओं को रिफंड देतीं हैं ।
by अहं सत्य
Join at
Facebook
No comments:
Post a Comment