Friday, March 23, 2018

Kanwal Speaks - March 23, 2018 at 09:12PM

पकौड़े तलने का रोजगार बांटते-बांटते भाजपा ने महाराष्ट्र के मंत्रालय के मात्र एक दफ़्तर में से 3,19,400 चूहे केवल एक ही साल में मार दिए, सरकारी खर्च पर । वैसे यह बताना भी जरूरी है कि यह चूहे मात्र 7 दिनों में मारे गए मतलब कि 1 दिन में 45628.57 चूहे और प्रति मिनट 31.68, जिसका मतलब हुआ अंदाज़न 9125.71 किलो चूहों की लाशों का भार हर दिन मंत्रालय के दफ़्तर से निकला, जिसे कई ट्रकों में भरकर वहाँ से ले जाया गया होगा !! वैसे चूहा तो इनके देवता की सवारी भी थी न?
by अहं सत्य

Join at
Facebook

No comments:

Post a Comment