Wednesday, June 1, 2016

Kanwal Speaks - June 02, 2016 at 06:28AM

पंजाब के पटियाला में स्थापित की गई एक नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को पूरी तरह "बाप का माल" समझकर उसका नाम भारत के भूतपूर्व और बदनाम नरसंघारक प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है । मैं यहाँ यह जानना चाहता हूँ कि इन राजीव गांधी की आख़िर पंजाब को क्या देन है सिवाय अपने राज्यकाल में 1984 में दिल्ली सहित पूरे भारत में सिख और पंजाबी समुदायों का सरकारी स्तर पर प्रायोजित और प्रोत्साहित जघन्य नरसंहार करवाने के और भारत की खुफ़िया एजेंसियों और पुलिसिया तंत्र को पंजाब में आम जनमानस का कत्लेआम करने और नौजवानों को घरों से उठाकर सरकारी तौर पर घड़े गए मामलों में फंसाकर झूठे एनकाउंटर करने के लिए अभूतपूर्व अधिकार दे कर पंजाब में मानव अधिकार हनन और लॉ एंड आर्डर का पूर्ण सत्यानाश करने के इलावा; या फिर उस नामकरण के समय सत्ता में मौजूद चरणदासों ने चाटुकारिता की हर हद को पार कर के यह काम महज़ हाईकमान को प्रसन्न कर अपने निजी हितों को साधने की लालसा के लिए ही किया ?? #कंवल
by अहं सत्य

Join at
Facebook

No comments:

Post a Comment