Sunday, October 2, 2016

Kanwal Speaks - October 02, 2016 at 07:04PM

चाहे आज दुनिया गांधी को किसी भी रुप में देखे, उसकी आम व्यक्तियों जैसा एक आम सा व्यक्ति होने की कमज़ोरियों को नज़रअंदाज़ करके किसी भी प्रकार से उसके अपने समय के सिद्धांतों, आचरण व कृत्यों का मूल्यांकन आज के समय और परिस्थितियों के अनुरूप करें और इस पर उसको कितना भी गलत और घृणापात्र पाए, पर जब कभी भी गांधी और गोड़से की विचारधाराओं में चुनाव का अवसर आएगा तो मैं हमेशा गांधी की तरफ़ ही खड़ा मिलूंगा । #कंवल
by अहं सत्य

Join at
Facebook

No comments:

Post a Comment