पंजाब विधानसभा में हिंदुत्ववादी आम आदमी पार्टी पुलिसिया ज़ुल्म और नकली एनकाउंटर के पितामा के.पी.एस. गिल्ल के प्रति श्रद्धांजलि प्रस्ताव में कांग्रेस के साथ खड़ी होती है, उसकी मृत्यु पर विधवा-विलाप करती है, और दिल्ली में ख़ुद के ख़िलाफ़ एक सीबीआई के छापे पर चिल्लाना शुरु कर देती है ? अरे भाई, होने दो खुद पर भी छापे, और अपने सीएम डिप्टी सीएम का नकली एनकाउंटर भी, और करो अब भी समर्थन इस दमनकारी और न्याय विरोधी पुलिसिया ढांचे का; आप से हमें कोई हमदर्दी नहीं, चाहे तो भरे बाज़ार हो जाए आपका भी नकली एनकाउंटर, जैसे पंजाब में भी हज़ारों हुए हैं, और आप बेशर्मी से उनके समर्थन में खड़े हैं !!
by अहं सत्य
Join at
Facebook
No comments:
Post a Comment