#साहेब Inferiority Complex की मानसिक बिमारी की किसी बहुत ही Advanced Stage से गुज़र रहे हैं शायद; ख़ुद भले दस लाख का अपने ही नाम की कढ़ाई से मढ़ा हुया सूट पहन कर पूरी दुनिया में न केवल अपनी व पूरे देश की फ़जीहत करवाते हुये घूँमेंगे या Transparent Prompter से ज़ुबानी अंग्रेज़ी भाषण देने का दिखावा कर अपनी कुंठित आकांक्षाओं को शांत करेंगे या फ़िर Do Not Touch वाले किसी विदेशीे History Museum में संरक्षित Artifacts को काला चश्मा पहन गुदगुदाते हुये तस्वीर खिंचवा कर पूरे भारतियों पर पैदाईशी मूर्ख होने का धब्बा लगवाएंगे, बल्कि वे तो किसी मृत के अंतिम-दर्शन को गये हुये भी उसके साथ सेल्फ़ी या ग्रूप्पी खिंचवाना नहीं भूलेंगे; पर, एक पढ़े लिखे अधिकारी के Sunglasses पहनने पर उनके अंदर का चायवाला इस हद्द तक कुंठा और हीन-भावना का शिकार होता है कि वो साँप की तरह विषैला डंक मारने पर उतारू हो जाता है । #कंवल
by अहं सत्य
Join at
Facebook
No comments:
Post a Comment